Loading...
Welcome To Ram Lakhan Satyanarayan Intermediate College
Message From Principal

प्रिय अभिभावक, विद्यालय परिवार नए सत्र में अपने सभी वि‌द्यार्थियों का स्वागत करता है. आने वाले दिनों में प्रत्येक विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने के लिए हम कटिबद्ध है। किन्तु व्यक्तित्व निर्माण के हमारे इस प्रयास में अभिभावकों का भरपूर सहयोग अपेक्षित है। बच्चों में विकास की अपार संभावनाएं छुपी है किन्तु, विकास की सारी जवाबदेही आप अध्यापकी पर छोड़ कर निश्चिन्त नहीं हो जाये। प्रथम जवाबदेही लो माता-पिता और परिवार की ही है। स्कूल में वि‌द्यार्थी अध्यापकों के साथ रहते भी तो 5-6 घंटे ही है, उनका अधिकतर समय परिवार तथा समाज में व्यतित होता है। अतः यदि आप चाहते है की आपका पाल्य एक योग्य नागरिक बने तो आप स्वयं उसपर उतना हि ध्यान दे जितना आप उसके अध्यापक से आशा करते हैं। हमें आपसे निम्नांकित सहयोग चाहिए- 1. निर्धारित तथा स्वच्छ परिधान में अपने पाल्य को वि‌द्यालय भेजे और यह भी ध्यान दे कि वह विद्यालय समय पर पहुँच जाये तथा समय पर घर लौट आयें। 2. पाठ्य पुस्तकें, अभ्यास पुस्तिकाएं तथा अन्य शिक्षण संसाधन की कमी न होने दे। 3. आप अपने पाल्य के स्वाध्याय की निगरानी रखे। वि‌द्यालय ‌द्वारा मिले गृह कार्य को वह करता है की नहीं इसकी जांच आप भी करते रहे। 4. आपके पाल्य की वि‌द्यालय में नियमित उपस्थिति, अध्ययन की प्रगति तथा आचरण आदि से सम्बन्धित सुचना वि‌द्यालय दैनन्दनी में अवश्य देखे । 5. सभी अभिभावक अपने पाल्य को पानी का बोतल अनिवार्य रूप से देकर वि‌द्यालय भेजे । यह दैनन्दनी आपके और वि‌द्यालय के बीच संपर्क की कड़ी है, इसके उपयोग से अध्यापक और अभिभावक एक दुसरे के संपर्क में रहते है तथा आपसी सहयोग के ‌द्वारा वि‌द्यार्थिओं के व्यक्तित्व निर्माण में प्रभावकारी योगदान करते है। आपका शुभचिंतक (रमेश चन्द्र विश्वकर्मा) प्रधानाचार्य रामलखन सत्यनारायण इंटरमीडिएट कॉलेज दुर्गानगर, डिबुलगंज

Important Links